Maneka या Varun Gandhi किसे मिलेगा टिकट, Brijbhushan Sharan ने भी लगाया पूरा दमखम - Watch Video
भाजपा के टिकट के लिए दिग्गजों ने अपना दमखम लगा दिया है। मेनका गांधी-वरुण गांधी और बृजभूषण समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी की जा सकती है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आने के बाद यूपी के कई दिग्गज नेताओं को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिग्गज नेता और मौजूदा सांसद पूरा दमखम लगा रहे हैं और टिकट के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ रहे हैं। भाजपा ने यूपी के 80 में से 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। शेष 29 सीटों में से बागपत औऱ बिजनौर में सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं दो सीटों पर अपना दल एस और एक सीट पर सुभासपा प्रत्याशी घोषित करेगी। 24 सीटें अभी भी ऐसी हैं जिन पर उम्मीदवारों का फैसला नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कुश्ती को लेकर विवादों में आए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी टिकट के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक ताकत लगा रहे हैं। वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि बृजभूषण की जगह उनकी पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को लेकर भी पेंच फंसता नजर आ रहा है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि पार्टी वरुण और मेनका में से किसी एक को लोकसभा चुनाव में टिकट देगी। हालांकि इन सब के बीच दूसरी लिस्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।