PM Modi in Raipur: 'सामाजिक न्याय पर घड़ियाली आंसू...' इशारों-इशारों में किसे सुना गए पीएम मोदी

Share this Video

छत्तीसगढ़ राज्य के 25 साल पूरे होने पर ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस रजत महोत्सव में शामिल होने पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद और माओवादी आतंक को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ 50-55 सालों तक इस पीड़ा को झेलता रहा, जिसके लिए संविधान का दिखावा करने वाले और सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले नेता जिम्मेदार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे नेताओं ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दशकों तक अन्याय किया और आदिवासी इलाकों को सड़क, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपने आदिवासी भाई-बहनों को हिंसा के इस खेल में बर्बाद नहीं होने देंगे।

Related Video