'आतंकवाद हमें बांटता लेकिन पर्यटन...' पीएम मोदी ने जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर बताया अतिथि देवो भव का मतलब, देखें Video

पीएम मोदी के द्वारा जी-20 पर्यटन मंत्रियों की सम्मिट को संबोधित किया गया है। इश दौरान उन्होंने बताया कि भारत किस तरह से पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर करने में काम कर रहा है। इसी के साथ सभी को अतिथि देवो भव का अर्थ भी बताया गया।

Share this Video

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा कहा गया कि आतंकवाद लोगों को बांटता है लेकिन पर्यटन जोड़ता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लगभग सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बीते सालों में वाराणसी में भी टूरिज्म के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया गया है। इसी के चलते वाराणसी में 7 करोड़ तीर्थयात्री आते हैं। इसी के साथ देश में भी पर्यटन को बढ़ावा देने में काम किया जा रहा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए हर साल लगभग 27 लाख पर्यटक यहां आते हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी को अतिथि देवो भव का अर्थ भी बताया। उन्होंने कहा कि मेहमान भगवान के समान है। यही पर्यटन को लेकर हमारा दृष्टिकोण है। 

Related Video