
गड्ढों पर राजनीति! रील्स PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के अभियान का क्यों उड़ा मजाक?
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वो कर दिखाया जो वर्षों से सिर्फ शिकायतों और वादों में था। PWD विभाग ने एक ही दिन में 3433 गड्ढों को भरकर एक नया विश्व रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाया। PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए इसे "गड्ढा मुक्ति नहीं, भरोसे की बुनियाद" बताया।