
मर्डर और मोहब्बत का राज़! सोनम-राज कुशवाह का कबूलनामा
शिलॉन्ग/इंदौर | 25 जून 2025: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा! आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने शिलॉन्ग पुलिस के सामने पहली बार माना। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हत्या की साजिश मिलकर रची थी। SP विवेक स्येम ने कहा कि दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है, सबूत भी मौजूद हैं। दूसरी ओर, इंदौर में SIT को सोनम की अवैध पिस्टल, 1 लाख रुपए नकद, और लैपटॉप की तलाश में अहम सुराग मिले हैं।