पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में टकराईं 2 मालगाड़ियां, 12 डिब्बे पटरी से उतरें, देखें Video
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान मालगाड़ी के कई डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया। हादसे के बाद आनन-फानन में राहत और बचाव काम का शुरुआत की गई।
बांकुरा: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर एक रेल हादसा सामने आया। यहां दो मालगाड़ियां टकरा गईं। मालगाड़ियों की इस टक्कर के बाद खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। हालांकि यह दुर्घटना किस कारण से हुई इसको लेकर अभी जांच जारी है। हादसे के दौरान मालगाड़ी के कई वैगन पटरी से उतर गए। इसी के साथ इंजन भी पटरी से उतर गया। आनन-फानन में रेल मार्ग को बहाल करने का काम शुरु किया गया और अप मेल लाइन और अप लूप लाइन को बहाल कर दिया गया। बीते दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद इस दुर्घटना का नाम आते ही लोगों के जहन में डर देखा गया। रेल लाइन बहाल होने के बाद जब पास से ट्रेन गुजरी तो मालगाड़ी के पलटे डिब्बों को देखकर लोग सहम गए।