इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा?

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद डॉक्टरों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया गया था। हालांकि 2 घंटे तक सीएम ममता बनर्जी इंतजार ही करती रह गई। ममता बनर्जी ने इस्तीफा देने तक की बात कही है।

Share this Video

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इस बीच सरकार की ओर से एक बैठक बुलाई गई थी। हालांकि बैठक में सीएम ममता इंतजार ही करती रह गई। 2 घंटे तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचे। वहीं डॉक्टरों की ओर से न पहुंचने और बैठक से दूरी के पीछे राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी ओर से बैठक के सीधे प्रसारण को लेकर मांग की गई थी। हालांकि सरकार ने इससे ऐतराज जताया। जिसके बाद डॉक्टरों की ओर से बैठक और बातचीत से इंकार कर दिया गया। डॉक्टरों ने हाथ जोड़कर राज्य की जनता से माफी मांगी और कहा कि हम काम पर नहीं जा सकते हैं। इन सब के बीच ममता बनर्जी ने यहां तक कह दिया कि वह इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं। 

Related Video