ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ

ग्वालियर में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की गई। यह तारीफ पुनीत डावर, एमडी और सीईओ ट्रोपिलाइड फूड के द्वारा की गई।

/ Updated: Aug 28 2024, 04:50 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ग्वालियर में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान ट्रोपिलाइड फूड के एमडी और सीईओ पुनीत डावर ने सीएम मोहनलाल यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव के परिश्रम ने मध्य प्रदेश को ऐसे शिखर पर पहुंचा दिया है कि बाहर से आकर कुछ लोग यहां इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं। इससे जुड़ा हुए एक किस्सा भी उनके द्वारा साझा किया गया। पुनीत डावर ने कहा कि बैंगलोर के हाल ही की विजिट और ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट के ऐलान के बाद उनके कुछ दोस्त जो ग्वालियर के ही मूल निवासी है और बैंगलोर में रह रहे हैं उन्होंने यहां वापस आकर आईटी और मैनुफेक्चरिंग यूनिट में इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई है। यह सब देखकर लगता है कि जो बदलाव लाने की योजना थी उसकी शुरुआत हो चुकी है। 

इस दौरान सीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे खुशी है यह देखकर कि जिन उद्यमियों ने आपको अपनी समस्या बताई आपने उनका समाधान उसी मौके पर कर दिया। यह तमाम चीजे देखकर लगता है कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक ग्रोथ को रोकना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।