जबलपुर: नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर को देख आश्चर्यचकित हुए लोग, जानिए क्या है Viral Video का पूरा सच

जबलपुर की नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर का वीडियो इन दिनों खासा चर्चाओं में है। इस वीडियो में महिला के द्वारा पत्थर के रामेश्वरम का होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक इसे चमत्कार नहीं मान रहे हैं।

/ Updated: Jun 04 2023, 02:05 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Jabalpur Video Viral: जबलपुर का वायरल वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बना हुआ है। यहां नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर का वीडियो लोग खूब शेयर कर रेह हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं को कुछ इसमें विज्ञान का तर्क दे रहे हैं। 

नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर को लेकर जो एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है उसमें एक महिला बताती है कि वह जयपुर से आई है। जिलहरीघाट पर स्नान के लिए आई महिला का कहना है कि उसके हाथ में रामेश्वरम का पत्थर है। यह पत्थर पानी में तैरता है। हालांकि इसको लेकर भूवैज्ञानिकों का तर्क है कि वह पत्थर जो आमतौर ज्वालामुखी के लावा से बनते हैं वह आसानी से पानी में तैर सकते हैं। इस तरह के पत्थर का घनत्व कम होता है। इन्हें क्योमिक स्टोन कहा जाता है। बताया जा रहा है कि नर्मदा ने तैरने वाले इन पत्थरों का कोई धार्मिक महत्व नहीं है।