आदिपुरुष का धार्मिक रिव्यू: 'फिल्म में क्यों मिला मुस्लिम पात्र को अभिनय' रावण के किरदार पर उठे सवाल के बीच साधु-संत ने कही बड़ी बात

आदिपुरुष फिल्म को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं उज्जैन में साधु संत ने भी यह फिल्म देखी और रावण के किरदार को लेकर सवाल उठाया। इस फिल्म को युवाओं के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

/ Updated: Jun 16 2023, 04:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Adipurush Review: आदिपुरुष फिल्म को रामयण प्रेमियों के लिए एक तोहफे की तरह से प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत ने मार्डन टच देने का भरपूर प्रयास किया है। इस फिल्म में राम के वनवास और अयोध्या वापसी तक के भाग को दिखाया गया है। कहानी की शुरुआत से लेकर अंत तक की फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि रावण की अभिनय को लेकर वह थोड़ा सा मायूस जरूर नजर आते हैं। इस फिल्म के डॉयलॉग में व्हाट्सऐप की भाषा का इस्तेमाल भी नजर आता है। उदाहरण के तौर पर तेरे बाप की जली और बुआ का बागीचा नहीं है जैसे डायलॉग को युवा पीढ़ी काफी पसंद कर रही है लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग इस उतना नहीं पसंद कर रहे। 

वहीं सैफ अली खान के द्वारा रावण का किरदार अदा किए जाने पर भी लोगों की नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि आखिर क्यों इस फिल्म में सैफ अली खान के द्वारा इस किरदार को अदा किया गया। उज्जैन के साधु-संत ने यह फिल्म देखी और इसकी सराहना भी की। हालांकि कुछ चीजों को लेकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। इसी कड़ी में सैफ अली खान के फिल्म का हिस्सा होने पर भी उनके द्वारा सवाल उठा गए।