Protest Against Waqf Act : सड़कों पर उतरे मुस्लिम, वक्फ कानून के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

मोहाली, पंजाब में वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। AIMPLB के नेतृत्व में लोगों ने नाराजगी जताई और कानून को खारिज करने की मांग की। पंजाब में इसे लागू न करने की अपील की गई है। 

Share this Video

मोहाली पंजाब में वक्फ कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। AIMPLB के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग पोस्टर बैनर लेकर निकले और नाराजगी जताई। आपको बता दें कि जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में फोर्स की तैनाती भी की गई थी। इस बीच तमाम जगहों से विरोध प्रदर्शन को लेकर तस्वीरें सामने आईं। कई जगह पर पुलिस फोर्स ने सूझबूझ से काम लिया और लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। इसी कड़ी में पंजाब में भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर नाराजगी जताई और विरोध किया। लोगों ने कहा कि वक्फ कानून जो अभी पास हुआ है उसे खारिज किया जाए। इसी के साथ पंजाब में इसे लागू न करने की अपील की गई। बताया गया कि ज्ञापन दे दिया गया है लेकिन यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। 

Related Video