PM Modi Road Show : कौन है वो शख्स जिसे प्रधानमंत्री ने चलती जीप में अपने पास बुलाया, पहले कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा

राजस्थान के दौसा जिले में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने चलती जीप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा को अपने पास बुलाया। ऐसा नजारा पहले कभी भी नहीं देखने को मिला।

/ Updated: Apr 13 2024, 05:26 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो था।  इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ में दौसा से सांसद प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ओपन जीप में सवार थे । रोड शो के दौरान चलती जीप में प्रधानमंत्री ने एक ऐसे शख्स को बिठाया जिसे देखकर सब हैरान रह गए।  चलते रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उनके बगल में खड़ा यह शख्स अचानक सेलिब्रिटी बन गया । लोग सोचने लगे कि आखिर यह कौन है,  जिन्हें प्रधानमंत्री ने खुद बुलाया है। 

दरअसल जिस शख्स को प्रधानमंत्री ने रोड शो के बीच में अपने पास चलती जीप में बुलाया वह शख्स दौसा जिले से भाजपा का जिला अध्यक्ष है।‌ उनका नाम डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा है । शर्मा को प्रधानमंत्री के साथ जीप में बैठने के लिए खुद प्रधानमंत्री ने बुलाया।  माना जा रहा है ऐसा करके प्रधानमंत्री ने एससी  और एसटी वोटो के साथ ही जनरल वोटर को भी साध लिया है। कल शाम को प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो करीब 44 मिनट चला। इस दौरान 1300 मीटर तक ओपन जीप में हुए कुछ बीजेपी नेताओं के साथ सवार थे।  सभी के हाथ में कमल का निशान था । पहली बार दौसा जिले में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है। यहां से कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है । जबकि उनका टक्कर दे रहे हैं मुरारी लाल मीणा,  जो कांग्रेस में काफी दिग्गज नेता है।

Read More