जरा सी बारिश भी नहीं झेल सका जयपुर, नाव बन गई करोड़ों की गाड़ियां, पुलिस बन रही लोगों का सहारा

जयपुर में मामूली बारिश के बाद शहर का हाल बेहाल है। आलम यह है कि करोड़ों की गाड़ियां सड़क पर नाव जैसे तैरती नजर आईं। पुलिस लोगों का हाथ पकड़कर पानी से निकालती दिखी।

Share this Video

राजधानी जयपुर में बीती रात सिर्फ एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर की हालत बिगाड़ दी। ड्रेनेज सिस्टम सही होने का दावा करने वाला नगर निगम फिर से नाकाम साबित हुआ। जयपुर का विकास सही से हो इसके लिए दो मेयर बनाए गए थे, लेकिन उसके बाद भी एक घंटे की बारिश ने शहर की बैंड बजा दी। सीकर रोड पर तो इतना पानी भरा कि पांच घंटे तक जाम के हालात बने रहे। कारें तैरती नजर आई। घरों में पानी घुस गया और भयंकर परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा। 4 जुलाई को भी जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है।
 

Related Video