Rajasthan : 50 डिग्री पारा और प्यास ने करवा दी दोस्ती, एक ही घाट पर ऐसे दिखे शिकार और शिकारी- Watch Video

राजस्थान के रणथंभोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ही घाट पर शिकारी और शिकार पानी पीकर प्यास बुझाते हुए नजर आएं।

/ Updated: May 30 2024, 11:37 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा से सटा हुआ रणथंभोर... नाम तो सुना ही होगा। इसे राजस्थान का सबसे बड़ा संरक्षित जंगल कहा जाता है। आए दिन यहां से बाघ सड़कों और गावों में आ जाते हैं। फिलहाल बारिश के सीजन से पहले पर्यटन के लिए यह खुला हुआ है। लेकिन गर्मी के चलते अब शिकार और शिकारी भी दोस्त हो रहे हैं। तेदुंआ, जिसका की प्रिय भोजन सांभर और हिरण हैं वह प्यास से इतना हलकान हुआ कि अपने शिकार से दोस्ती करनी पड़ी। यह दोस्ती प्यास बुझाने के लिए हुई। दो सांभर पानी पी रहे थे, तेंदुआ आया और थोड़ा गुर्राया.... पानी पिया और फिर चलता बना। वीडियो को एक पर्यटन ने शूट किया है।