जयपुर में 100 की स्पीड से दौड़ती बस को ड्राइवर ने ऐसे किया कंट्रोल, सूझबूझ से ऐसे बचाई 40 सवारियों की जान, देखें Video
जयपुर में सवारियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने का मामला सामने आया है। टाटिया वास टोल प्लाजा के पास से सामने आई इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
जयपुर: सवारियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा के पास ही बस का ब्रेक फेल हो गया। बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।
मामला जयपुर जिले के चोमू थाना इलाके के टाटिया वास टोल के पास से सामने आया। जैसे ही बस चालक को लगा कि ब्रेक फेल हो गया है तो उसके द्वारा जोर-जोर से हॉर्न बजाया गया। इसी के साथ टोल प्लाजा के आगे उसने मिट्टी के ढेर पर बस को चढ़ा दिया। चालक की सूझबूझ के चलते यहां बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि चालक ने बस को बंद करने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर उसने वायरिंग को खींचकर बस को बंद किया। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस में बैठी 40 सवारियों की जान को बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।