राजस्थान में बिपरजॉय तूफान से बिगड़े हालात, सड़कों और घरों में भरा पानी और बिजली भी गुल, देखें Video

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। इसके चलते लोग छतों पर चढ़कर गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं कई इलाकों में बिजली की समस्या भी बनी हुई है।

/ Updated: Jun 19 2023, 12:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Biparjoy Cyclone: अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में लगातार तबाही मचाकर रखी है। जोधपुर जालौर में तो लोगों के लिए पीने का पानी भी बड़ी समस्या बन गई है। हालात यह हैं कि चारों ओर सिर्फ और सिर्फ पानी ही दिखाई पड़ता है। शहर और कस्बों में कई फीट तक पानी भरा हुआ है और लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह से छतों पर चढ़े हुए हैं। रेगिस्तानी इलाकों में भले ही तूफान का असर खत्म हो चुका है लेकिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में पानी भरने का मामला भी सामने आया। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बूंदी, कोटा, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, चित्तौड़, झालावाड़, धौलपुर में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।