यूपी के बदायूं के बाद राजस्थान में भी हुआ बवाल, तोड़फोड़ के बाद छतों पर जाकर हुआ जुलूस पर पथराव- Watch Video

यूपी के बाद मंगलवार को राजस्थान में भी जमकर बवाल देखने को मिला। चित्तौड़गढ़ में धार्मिक जुलूस पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

/ Updated: Mar 20 2024, 10:25 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश में देर शाम दो बच्चों की हत्या कर देने वाले आरोपी का एनकाउंट कर दिया गया। लेकिन इस घटना के बाद अब कानून बंदोबस्त को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है ताकि माहौल खराब नहीं हो। लेकिन यूपी की घटना के कुछ देर बाद ही राजस्थान में भी बवाल हुआ है। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में मंगलवार रात धार्मिक जूलूस पर समाज विशेष के युवकों ने पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालात काबू करने की कोशिश की। देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरा घटनाक्रम राशमी थाना इलाके का है। मौके पर कपासन एमएलए भी पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर दशमी को शहर से होकर एक धार्मिक जूलूस निकलता है, जिसे बेवाण कहा जाता है। यह ठीक उसी तरह से निकलता है जिस तरह से उज्जैन के महाकाल का जूलूस निकाला जाता है। कल रात भी इसी तरह से जूलूस निकाला जा रहा था। लेकिन राशमी थाना इलाके में एक गली में आकर जूलूस रोक दिया गया। समाज विशेष के महिलाओं ने जुलूस आगे नहीं बढ़ने दिया। उनमें से एक युवक ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा और सिर फोड़ दिया। उसके बाद छतों पर जाकर जमकर पथराव कर ड़ाला। इस पथराव में दस से ज्यादा लोग घायल हैं।

मौके पर देर रात पहुंचे एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है। इसके अलावा एसटीएसफ की एक टुकड़ी को जिला मुख्यालय से भी बुलाया गया है और यहां तैनात किया गया है। हालात फिलहाल काबू में कर लिए गए हैं। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।