Kirodi Lal Meena : 'आरक्षण को खतरा, करवा दोगे 400 पार तो...' मंत्री किरोड़ी लाल मीणा किया बड़ा वादा
राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो चर्चाओं में है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि आरक्षण को लेकर कोर्ट से फैसला आने वाला है। अगर 400 सीट पार करवा दोगे तो बड़ा फैसला हो जाएगा।
राजस्थान सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बेहद सीनियर लीडर किरोड़ी लाल मीणा फिर से चर्चा में है। किरोड़ी लाल मीणा दौसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के लिए प्रचार कर रहे हैं। दो दिन पहले दौसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो भी कर चुके हैं । लेकिन आज किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान वायरल हो रहा है। दरअसल एक सभा के दौरान किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एससी एसटी आरक्षण पर आ रहा है। इससे आरक्षण को खतरा हो सकता है। किरोड़ी लाल कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार कर देंगे तो फिर इस आरक्षण को नवीं अधिसूचना में लिखवा लेंगे। इसके बाद देश की कोई भी कोर्ट इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकेगी।
किरोड़ी लाल ने यह भी कहा कि आप लोग यह मत सोच लेना मैं गुजर आरक्षण को लेकर बात कर रहा हूं। किरोड़ी लाल मीणा सांसद रह चुके हैं । उसके बाद उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी से वह विधायक हो गए हैं। विधायक बनने के बाद उन्हें राजस्थान सरकार में मंत्री बना दिया गया है। वह मूल रूप से दौसा जिले के रहने वाले हैं। दौसा जिले में उनकी और कांग्रेस पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की प्रतिद्वंदिता जग जाहिर है।