सीकर: मदर्स पर उजड़ने से बची मां की कोख, 2 साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और चमत्कार देख दंग रह गए लोग

राजस्थान में मदर्स डे पर एक चमत्कार देखने को मिला। यहां सीकर जिले में 2 साल के बच्चे के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई। हालांकि गनीमत रही की बच्चा बाल-बाल बच गया।

Share this Video

आज मदर्स डे है और इस दिन राजस्थान में ऐसा चमत्कार हुआ जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। दरअसल दो साल के एक बच्चे के उपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई। बच्चा पटरियों के नीचे फंस गया। वह जैसे ही उठा, फिर से गिर गया, जब तक ट्रेन का गुजरना जारी थी। मां पास ही बैठी भगवान से प्रार्थना कर रही थी और बेटे को चुप कराने की कोशिश कर रही थी। जैसे ही पूरी ट्रेन गुजरी मां ने अपने लाल को छाती से लगा लिया। चमत्कार के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया। घटना सीकर जिले के नजदीक फतेहपुर रेलवे स्टेशन की है। खानबदोष परिवार की महिला ट्रेन के नजदीक इंधन के लिए सूखी लकड़ियां जमा कर रही थी, इस दौरान बच्चा पटरियों पर चला गया था।

Related Video