ओम बिरला के भाई ने प्रह्लाद गुंजल को दिया करारा जवाब, कहा- औकात देख, टूटी साइकिल लेकर...- Watch Video

लोकसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को औकात देखने की बात कही जा रही है।

/ Updated: Apr 01 2024, 05:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले अब बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के बड़े भाई हरिकृष्ण बिरला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को अपनी औकात देखने की बात कह रहे हैं। हरिकृष्ण ने वीडियो में कहा कि गुंजल ओम बिरला की बराबरी की कोशिश न करें। पहले अपनी औकात देखिए। गुंजल अपनी टूटी हुई साइकिल पर ओम बिड़ला की कविता सुनने आता था। ओम बिड़ला तो इतने दिलवाले हैं कि इतनी गालियां सुनने के बाद भी गुंजल को अपने पास बैठाकर टिकट दिया। उन्होंने गुंजल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जा चुनाव लड़े। 

दरअसल यह वीडियो कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में हुई एक कार्यकर्ताओं की सभा का है। हरिकृष्ण ने कहा कि जिस थाली में खाया उसमे छेद नहीं करते। मतदाताओं का आदर और सम्मान लेकर चुनाव लड़ना चाहिए। यहां कोई हिंदुस्तान और पाकिस्तान की लड़ाई नहीं चल रही है। आपको बता दें कि 20 मार्च को ही प्रह्लाद गुंजल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थमा था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि गुलामी करने की बजाय मैंने भाजपा से बाहर आने का रास्ता चुना। टिकट मिलने के बाद प्रह्लाद गुंजल और पूर्व UDH मंत्री शांति धारीवाल के बीच भी कई बार बयानबाजी हुई। कभी गुंजल ने तो कभी धारीवाल ने बयानबाजी करते हुए एक दूसरे पर तंज कसे।