Rajasthan Election: Sachin Pilot के सामने रोते हुए बैठ गए कांग्रेस कैंडिडेट Amar Singh Jatav, कहा- सबकुछ करने को हूं तैयार

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। उनको इस तरह से रोता देखकर प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट के भी पसीने छूट गए।

/ Updated: Nov 22 2023, 04:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान विधानसभा के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।  इस बीच सभी प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपना 100% देने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।  इस बीच में अजीब और रोचक वाकया भी हो रहे हैं।  इसी तरह का मामला भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा सीट का है । वहां पर कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने मंच पर ही जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया।  वहां बैठे लोग हक्के-बक्के रह गए।  सबसे बड़ी बात यह है कि वहां पर सचिन पायलट उसके प्रचार के लिए पहुंचे थे।  प्रत्याशी को इस तरह से रोता देख उनके भी पसीने छूट गए।  बाद में उसने रोने का कारण बताया तो सब शांत हुए।

दरअसल सचिन पायलट भरतपुर के बयाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के लिए प्रचार करने वहां पहुंचे थे।‌ मंगलवार दोपहर बाद का यह है पूरा घटनाक्रम हुआ। प्रचार के दौरान जब सचिन पायलट मंच पर पहुंचे और भाषण शुरू ही किया था, लेकिन अचानक अमर सिंह जाटव वहीं बैठ गए और तेज तेज रोने लगे। वह इतना तेज रोए की सचिन पायलट को अपना भाषण बीच में छोड़ना पड़ा और जाटव को संभालना पड़ा, जाटव भावुक हो गए । उनका कहना था मैं लोगों की भीड़ देखकर अपने आंसू काबू नहीं कर सका । मैं अगर जीतता हूं,  तो मेरी इस जनता के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। मंच पर बैठे तमाम लोगों ने जब जाटव की बात सुनी तब जाकर उन्हें तसल्ली आई।