क्या राजस्थान में आएगी बाढ़? पटरियों पर पानी, स्कूल करने पड़े बंद- Watch Video
राजस्थान में बीती रात शुरू हुई बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है। सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक पर पानी भरा हुआ है। इस बीच कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
जयपुर में सीजन की पहली भारी बारिश हुई है। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते गुरुवार को राजधानी के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। सीकर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली और धौलपुर शहरों में भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर जयपुर और सीकर में तो पटरियां डूब गई हैं। करीब 12 से ज्यादा ट्रेनें आधा घंटे से लेकर दो घंटे तक देरी से चली हैं। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से पिता और तीन बच्चे डूब गए हैं। उनको निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम काम कर रही है। अलग-अलग जगहों से सामने आ रही फोटो और वीडियो हैरान करने वाली हैं। इस बीच कई जगहों पर सड़क धंसने से वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का मामला भी सामने आया है।