अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने क्यों छुए BJP कैंडिडेट लुंबाराम के पैर, जमकर वायरल हो रहा राजस्थान का यह वीडियो

लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान का एक वीडियो चर्चाओं में है। इस वीडियो में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अपने प्रतिद्वंदी भाजपा कैंडिडेट लुंबाराम के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।

/ Updated: Apr 16 2024, 05:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान राजस्थान में 19 अप्रैल को होने जा रहा है । चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली है।  मतदान से कई घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है , यही कारण है कि अब बाकी बचे हुए समय में चुनाव प्रचार को पंख लग गए हैं।  प्रत्याशी हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिले। इस बीच राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  वैभव गहलोत जालौर- जैसलमेर सीट से लोकसभा के प्रत्याशी हैं । कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट दिया है।  उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने लुंबाराम नाम के प्रत्याशी को उतारा है।  वह पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं ।

बीती शाम दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो वैभव गहलोत ने पैर छूकर लुंबाराम से जीत का आशीर्वाद मांगा और लुंबा राम ने उनको जीत का आशीर्वाद दे भी दिया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इससे पहले अशोक गहलोत की बहू हिमांशी गहलोत के वीडियो लगातार वायरल हुए हैं । वह सब्जी मंडी में सब्जी बेचती हुई दिखाई दे रही है । वैभव गहलोत के अलावा उनकी पत्नी और बेटी भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।