बाराबंकी: पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने को बृजभूषण शरण सिंह ने बताया इमोशनल ड्रामा, देखें Video
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच भाजपा सांसद ने गंगा में मेडल बहाने को इमोशनल ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि यदि आरोप साबित होते हैं तो वह स्वंय फांसी लगा लेंगे।
बाराबंकी: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों की टीम प्रदर्शन की कड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए भी पहुंची। हालांकि पहलवानों के इस कदम पर भाजपा सांसद की ओर से चुटकी भी ली गई। वह बुधवार को यूपी के बाराबंकी पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने गंगा में मेडल बहाने को इमोशनल ड्रामा बताया।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से कहा गया कि यदि उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह स्वंय फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि चार माह हो गए हैं लेकिन मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस या अदालत को दो। अगर अदालत मुझे फांसी देगी तो मुझे स्वीकार होगा।