मथुरा जंक्शन: चीखें सुनकर दौड़े अधिकारी तो देखा प्लेटफार्म पर चढ़ गई ट्रेन, खंभे ने बचा ली कई लोगों की जान, देखें वीडियो

मथुरा जंक्शन पर ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस बीच चीख पुकार सुनकर अधिकारी भी अपने कमरों से बाहर की ओर दौड़े। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

Share this Video

यूपी के मथुरा में मंगलवार की रात मथुरा जंक्शन पर एक ट्रेन हादसा हुआ। यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड तेज थी। ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ते ही भगदड़ मच गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर रुक और अचानक तेजी से चल पड़ी। इसके बाद वह प्लेटफार्म तोड़ते हुए उसके ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही की घटना के दौरान प्लेटफार्म पर 5-6 लोग ही खड़े थे। इस बीच ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का खंभा आ गया और ट्रेन उससे टकराकर रुक गई। इस बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

Related Video