महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में हजारों साधु-संतों ने भाग लिया। हाथी-घोड़े, रथ और शिव बाराती के साथ नर पिशाचों का तांडव देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से अमित कुमार की रिपोर्ट
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा गुरुवार को निकली। इस यात्रा में 1000 से ज्यादा साधु-संत हाथी-घोड़े और रथ पर सवार होकर निकले। उनके बीच शिव बाराती के रूप में और नर पिशाच बनकर कई कलाकार तांडव प्रस्तुत करते नजर आए। इस यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या पर सड़कों पर लोग उमड़ पड़े ।जिस ओर से यात्रा गुजर रही थी उधर लोग यह हैरत अंगेज कारनामों को देखने के लिए रुक जा रहे थे। इस दौरान कई जगहों पर फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत भी किया जा रहा था। लोग श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की प्रवेश यात्रा को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।