महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी

Share this Video

दिल्ली की रहने वाली ममता वशिष्ठ ने 2 महीने पहले ही शादी की थी। लेकिन उनकी बचपन से सनातन धर्म में गहरी रुचि और आस्था थी। पूजा-पाठ, गीता पाठ, और वेद मंत्रों का उच्चारण उनके दैनिक जीवन का हिस्सा था। उनकी इसी आस्था ने उन्हें किन्नर अखाड़े तक पहुंचाया। ममता ने किन्नर अखाड़े में शामिल होने से पहले अपने पति संदीप और परिवार से इस बारे में बात की। उनके परिवार ने उनके फैसले को न केवल समझा बल्कि पूरी तरह से समर्थन भी दिया। उनके पति संदीप ने इस कदम को प्रेरणादायक बताते हुए ममता के हर फैसले में साथ देने का वादा किया।

Related Video