I love Muhammad News: Unnao में जुलूस के दौरान बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात

यूपी के उन्नाव में आई लव मोहम्मद जुलूस के दौरान बवाल हुआ। इस घटना के बाद पुलिस का एक्शन दिखा। हालांकि अब ग्रामीणों को कहना है कि माहौल शांत है और उन्होंने लोगों से विवाद न करने की भी अपील की। 

Share this Video

यूपी के उन्नाव में आई लव मोहम्मद के नाम पर शुरू हुए धार्मिक जुलूस के बाद बवाल देखा गया। आलम यह हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया। आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और जुलूस को मंदिर के पास से निकालने का प्रयास किया। कथिततौर पर सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने पर पुलिस ने एक्शन लिया। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं इस बीच ग्रामीणों और आसपास के लोग दुहाई देते नजर आ रहे हैं कि सब कुछ ठीक है। इसी के साथ अन्य लोगों से भी वह अपील करते नजर आए कि शांति बरकरार रखी जाए। वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। 

Related Video