'जो जैसा समझेगा उसको...' बुलडोजर, काशी-मथुरा और संभल पर योगी आदित्यनाथ का धारदार जवाब
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर जस्टिस को लेकर कहा कि जो न्याय मान रहे हैं उसके लिए न्याय होता है। जो जैसे मान रहा है उसे वैसे समझाएंगे। कोई हिंसक बनकर हमारे सामने आए और हम उसे समझाएं तो कैसे चलेगा। इस बीच संभल के तीर्थस्थल की भी बात हुई। मथुरा को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कोर्ट को ही मान रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता।
Read More