बुलंदशहर में पेड़ से बांधकर मुंडवाया सिर और लगवाए जय श्री राम के नारे, घरवालों ने थाने पहुंचकर बताया पूरा सच, देखें Video

यूपी के बुलंदशहर में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवक से जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है।

Share this Video

बुलंदशहर: चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक की पिटाई करने के साथ ही उससे जय श्री राम के नारे लगवाए जा रहे हैं। इस मामले में युवक के परिजन ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। घटना को लेकर तीन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। पीड़ित परिजन ने बताया कि साहित मजदूरी कर भरण पोषण करता है। उसको पेड़ से बांधकर पिटाई की गई और फिर चोरी के आरोप में जेल भी भेज दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है औऱ घटना की जांच जारी है। 

Related Video