महिला को उठाकर चलती मेट्रो के सामने कूदा युवक, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे टला बड़ा हादसा, देखें Video

महिला को उठाकर मेट्रो के सामने कूदने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना नोआपार स्टेशन की बताई जा रही है। यहां चालक ने तत्काल मेट्रो रोक दी जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

Share this Video

Metro Jump Video: चलती मेट्रो के सामने एक शख्स और महिला के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस महज 17 सेकेंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि किस तरह से पीले रंग का शूट पहने महिला के पीछे चल रहा शख्स उसे जबरदस्ती पकड़कर मेट्रो के सामने कूद जाता है। हालांकि इस बीच महिला बचाव का प्रयास करती हुई नजर आ रही है। पटरी पर कूदने के बाद मेट्रो भी वहां पर आ जाती है, लेकिन ड्राइवर अचानक ही ब्रेक लगा देता है। 

ट्वीटर पर वायरल हो रहा यह वीडियो कोलकाता के नोआपार मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा। इसे चंदन पांडेय नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल @Realchandan21 से साझा किया है। कुछ लोगों का कहना है कि महिला को पकड़कर ट्रैक पर कूदने वाला शख्स मानसिक रोगी है। बताया जा रहा है कि दोनों की जान को बचा लिया गया है। लेकिन इस वीडियो को लोग जमकर साझा कर रहे हैं। 

Related Video