ब्रह्मास्त्र फिल्म के 'केसरिया' सांग पर मोनालिसा ने दिखाया अपना यूनिक अंदाज़, देखें वीडियो
मोनालिसा ने अब से कुछ समय पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र फिल्म के 'केसरिया' सांग पर वीडियो क्लिप अपलोड की है। मैरून कलर की साड़ी और स्लीवलैस ब्लाउज़ में अदाएं दिखाती हुई एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa shared coolest videos : एक्ट्रेस मोनालिसा ने आज यानि 21 जुलाई को अपने फैंस के लिए सरप्राइज वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अब से कुछ समय पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र फिल्म के 'केसरिया' सांग पर वीडियो अपलोड किया है। इसमें वो मैरून कलर की साड़ी और स्लीवलैस ब्लाउज़ में अदाएं दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। मोनालिसा इस वीडियो के पहले शॉट में मेकअप कराती दिख रही हैं। दरअसल वे किसी शूट के लिए रेडी हो रही हैं। इसके बाद वे किसी होटल के हॉल में अपनी अदाएं दिखाती हुई नज़र आ रही हैं।
इसके बाद मोनालिसा एक ग्राउंड में आती है, जहां वे ढोल पर थिरकती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो क्लिप में बैकग्राउंड में ब्रम्हास्त्र फिल्म का गाना केसरिया सुनाई दे रहा है। मोनालिसा ने इस पर Favourite Song On My Playlist 💃🏻💃🏻…. का कैप्शन दिया है।
इंस्टा यूजर्स ने किए शानदार कॉमेन्ट
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी बेहद खास इस शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करके फैंस सरप्राइज दिया है। इस डांस वीडियो में उन्होंने एक अलग शेड दिखाने की कोशिश की है। एक्ट्रेस ने इसमें ग्रेस दिखाया है। मोनालिसा की कातिलाना अदाओं से फैंस घायल होते रहते हैं। वहीं ताज़ा वीडियो को अपलोड करते ही हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स ने इस वीडियो पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। अधिकतर लोगों ने दिल औऱ फायर के इमोजी लगाते हुए शानदार वीडियो बताया है।
ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी
लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत
हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा
ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS