मां की मौत, पिता ने घर से निकाला...बेटी ने 10 वीं में किया टॉप तो नहीं रुके नानी के आंसू, देखें Video
हर किरदार की कहानी अलग है। श्रीजा ने CBSE में 99.4 फीसदी अंक लाकर 10वीं में टॉप किया तो अब उनकी संघर्ष की कहानी भी सामने आई है। श्रीजा ने नानी के घर रहकर पढ़ाई की। नानी का कहना है कि भाग्यशाली हूं
वीडियो डेस्क। सीबीएसई (CBSE)ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार की श्रीजा ने 10 में 99.4 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया है। हर कोई श्रीजा के हौसले और मेहनत की तारीफ कर रहा है। श्रीजा के संघर्ष की कहानी भी वायरल हो रही है। जश्न पिता के घर होना चाहिए लेकिन नानी ने जब अपनी नातिन की सफलता की खुशी मनाई तो ये कहानी हर किसी को भावुक कर गई। नानी का कहना है कि मैं भाग्यशाली हूं जो ये जश्न मनाया जा रहा है। दरअसल श्रीजा की मां का देहांत हो गया है। जब मां का देहांत हुआ उस समय श्रीजा 4 साल की थीं। पिता ने दूसरी शादी कर ली और अपनी बेटी को घर से निकाल दिया। नाना नानी श्रीजा को अपने साथ ले आए और वैसे ही लालन पालन किया जैसे अपनी बेटी का किया था। श्रीजा की नानी कहती है कि उसके पिता कभी उससे मिलने नहीं आए। वे कहती हैं कि आज उसे पछतावा हो रहा होगा। जो जश्न आज यहां हो रहा है वो उसके घर हो सकता था। सुनिए श्रीजा की कहानी....