सिर्फ एक बच्ची के लिए चल रहा है यह स्कूल

पिछले एक साल से, पटना से लगभग 130 किलोमीटर दक्षिण में गया जिले में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय, केवल एक छात्र, जाह्नवी कुमारी को पढ़ाने के लिए चलता है। 

Share this Video

पिछले एक साल से, पटना से लगभग 130 किलोमीटर दक्षिण में गया जिले में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय, केवल एक छात्र, जाह्नवी कुमारी को पढ़ाने के लिए चलता है। इस स्कूल में कुल 9 बच्चे पढ़ते हैं, पर केवल जानव्ही ही इस स्कूल की एकमात्र रेगुलर छात्रा है। उसके अलावा किसी भी बच्चे ने अब तक स्कूल में कोई क्लास अटेंड नहीं की है। 1975 में बने इस स्कूल में 4 क्लासरूम, खाना पकाने की जगह और शौचालय सहित सभी जरूरी सुविधाएं हैं पर कोई भी अपने बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में नहीं करना चाहता है।

Related Video