ड्रीमगर्ल मूवी रिव्यू : डायलॉग, गाने से वन लाइनर्स तक, सबकुछ पसंद कर रहे दर्शक

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी 'ड्रीमगर्ल' को 4 स्टार दिए हैं। इससे पहले 2019 में अगस्त के महीने में साहो (2.5 स्टार), बाटला हाउस (3.5), मिशन मंगल (3.5), जबरिया जोड़ी (2.5) और खानदानी शफाखाना (2.5) जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं।

Share this Video

मुंबई। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'ड्रीमगर्ल' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इससे पहले स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे। इस दौरान स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी 'ड्रीमगर्ल' को 4 स्टार दिए हैं। इससे पहले 2019 में अगस्त के महीने में साहो (2.5 स्टार), बाटला हाउस (3.5), मिशन मंगल (3.5), जबरिया जोड़ी (2.5) और खानदानी शफाखाना (2.5) जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। 'ड्रीमगर्ल' का बजट 30 करोड़ के आसपास है। ऐसे में कम बजट में किसी फिल्म को इतने स्टार मिलना बड़ी बात है। वैसे, फिल्म की काफी तारीफ हो रही है। आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर की एक्टिंग के साथ ही फिल्म के डायलॉग्स, वन लाइनर्स और गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Related Video