सुशांस के फैंस को नहीं पसंद आया अंकिता का ये अंदाज... वीडियो देख भड़के, लगाई लताड़

वीडियो  डेस्क। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)ने हाल ही में सोशल मीडिया(social media) पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। ग्रीन साड़ी में अंकिता कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)ने हाल ही में सोशल मीडिया(social media) पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। ग्रीन साड़ी में अंकिता कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा साड़ी डांस और अच्छा संगीत क्या कॉम्बिनेश है। वहीं सुशांत के फैंस को अंकिता का ये अंदाज बिल्कुल भी नहीं पसंद आया। सुशांत के फैंस ने अंकिता को कहा है कि कैसे कोई अपना 7 साल पुराना प्यार भूल सकता है। आपको बता दें कि अंकिता बॉलीवुड के गाने हवा के झोंके आज मौसमों स रूठ गए पर डांस करती नजर आ रहीं है। 

Related Video