Happy Birthday: जब मरीन ड्राइव पर खड़े होकर शाहरुख खान ने कहा-एक दिन करूंगा मुंबई पर राज

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के खान किंग खान आज ना सिर्फ मायानगरी नहीं बल्कि पूरे भारत के साथ दुनिया भर में फेमस है। बॉलीवुड के खान आज पूरे 55 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर 1965 को उनका जन्म हुआ था। एक छोटी से फेमिली से निकल कर आए शाहरूख ने जब मुंबई में कदम रखा तो उन्होंने मुंबई की मरीन ड्राईव पर कहा था कि मैं एक दिन इस मायानगरी पर राज करूंगा।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के खान किंग खान आज ना सिर्फ मायानगरी नहीं बल्कि पूरे भारत के साथ दुनिया भर में फेमस है। बॉलीवुड के खान आज पूरे 55 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर 1965 को उनका जन्म हुआ था। एक छोटी से फेमिली से निकल कर आए शाहरूख ने जब मुंबई में कदम रखा तो उन्होंने मुंबई की मरीन ड्राईव पर कहा था कि मैं एक दिन इस मायानगरी पर राज करूंगा। तब शायद शाहरुख के इन शब्दों को लोगों ने मजाक समझा हो। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाईं कि उन्हें किंग खान बना दिया। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा एसआरके पर्दे के पीछे अपनी निजी जिंदगी में भी खास पहचान रहते हैं। शाहरुख रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं। बी-टाउन में शाहरुख और गौरी खान की जोड़ी को बेस्ट कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों की लवस्टोरी भी काफी ​दिलचस्प है। शाहरुख ने एक बार अपनी लवस्टोरी को लेकर खुलासा किया था कि जब वे 18 साल के थे तो गौरी को इंप्रेस करने के लिए, वह हिंदी गानों में से मजाकिया कव्वालियां करते थे। लेकिन गौरी को ये सब चीप लगता था। शाहरुख अपने परिवार को किसी भी चीज से ज्यादा महत्व देते हैं। सिर्फ खून के रिश्ते ही नहीं दिल के रिश्तों की भी बहुत महत्व है। एक बार शाहरुख ने सिर्फ इसलिए फिल्म ठुकरा दी थी कि क्योंकि उनके मेकअपमैन की जगह किसी दूसरे को रखा जा रहा था। शाहरुख मेकअप मैन रवि को अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते थे।

Related Video