ऐश्वर्या के गाने पर जमकर नाची ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, डांस से एक्सप्रेशन तक हूबहू किया कॉपी

बता दें कि जसलीन मथारू लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया।

Share this Video

मुंबई। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं जसलीन मथारू का एक डांस वीडियो सामने आया है। वीडियो में जसलीन ब्लैक और यलो ड्रेस में ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। जसलीन ने ऐश्वर्या की फिल्म 'और प्यार हो गया' के गाने 'ढूंढ रही हूं मैं ऐसा दीवाना...' पर जमकर डांस किया। इस दौरान जसलीन ने ऐश्वर्या के डांस से लेकर उनके एक्सप्रेशन तक हूबहू कॉपी किए। जसलीन का धमाकेदार डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स जसलीन से सवाल भी पूछ रहे हैं। एक शख्स ने पूछा- अनूप जी किधर हैं? वहीं एक और शख्स ने पूछा कि आपने इतना वजन कैसे कम किया? बता दें कि जसलीन ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। इसके अलावा वे लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया।

Related Video