कैमरा देख भड़के तैमूर, करीना ने संभाला तो झटक दिया मम्मी का हाथ: VIDEO

सैफ-करीना के बेटे और पटौदी के छोटे नवाब तैमूर को मम्मी करीना के साथ दिवाली सेलिब्रेशन के बाद ऐयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने करीना की तरह ही जींस के साथ बूट पहना हुआ था।

Share this Video

मुंबई. सैफ-करीना के बेटे और पटौदी के छोटे नवाब तैमूर को मम्मी करीना के साथ दिवाली सेलिब्रेशन के बाद ऐयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने करीना की तरह ही जींस के साथ बूट पहना हुआ था। इसके साथ ही उनकी टी-शर्ट पर अंग्रेजी में I LOVE MOM लिखा था। लेकिन तैमूर को मम्मी के साथ जैसे ही ऐयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया वैसे ही वो कैमरे को देखते ही भड़क गए और उन पर चिल्लाने लगे। जब करीना ने तैमूर को संभालने की कोशिश की तो उन्होंने मम्मी का हाथ भी झटक दिया। बता दें, इससे पहले भी एक बार तैमूर मीडिया पर भड़क चुके हैं। तैमूर उन स्टार किड्स में शुमार हैं, जिनकी फैंस एक झलक पाने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। तैमूर बॉलीवुड के ऐसे स्टार किड हैं, जो जन्म से ही लाइमलाइट का हिस्सा रहे हैं।

Related Video