KBC 12: ये महिला बनी सीजन की पहली करोड़पति... जीत पर अमिताभ बच्चन ने खड़े होकर बजाईं ताली

वीडियो डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12(KBC 12) को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं। सीजन की पहली करोड़पति का नाम है नाजिया नासिम(Nazia Nasim)। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12(KBC 12) को अपनी पहली करोड़पति मिल गई हैं। सीजन की पहली करोड़पति का नाम है नाजिया नासिम(Nazia Nasim)। 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने बाद जैसे ही अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) ने कहा आप हैं इस सीजन की पहली करोड़ तो नाजिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हॉट सीट पर बैठी नाजिया से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं... हालांकि ये सवाल क्या है इसके लिए आपको 11 नंवबर का इंतजार करना पड़ेगा। क्यों कि ये ऐपीसोड 11 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस एपीसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन करोड़पति के नाम का ऐलान करते हैं। 

Related Video