25 साल छोटी पत्नी के साथ पहाड़ों में एन्जॉय कर रहा ये एक्टर, Kiss करते वायरल हुआ Video

मिलिंद सोमण ने पिछले साल 22 अप्रैल को खुद से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी की थी। शादी के बाद दोनों हनीमून पर हवाई के माउई आइलैंड गए थे। 

Share this Video

मुंबई। 53 साल के बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण ने पिछले साल 22 अप्रैल को खुद से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी की थी। शादी के बाद दोनों हनीमून पर हवाई के माउई आइलैंड गए थे। शादी के करीब डेढ साल बाद मिलिंद और अंकिता लेह घूमने गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो मिलिंद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अंकिता के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपल साथ में डांस करते हुए एक दूसरे को Kiss करते नजर आ रहे हैं। मिलिंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''रोहतांग ला में फन टाइम। मनाली से लेह की तरफ जाते हुए। ऊंचाई पर उछलकूद करना तब मजेदार नहीं है, जब तक आपके साथ कोई ऐसा शख्स ना हो, जिसे आप प्यार करते हों। बता दें कि अंकिता, मिलिंद की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले मिलिंद ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की थी। Mylene से मिलिंद की पहली मुलाकात गोवा में फिल्म 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' के सेट पर हुई थी। हालांकि तीन साल तक साथ रहने के बाद मिलिंद ने 2009 में उन्हें तलाक दे दिया था। कुछ दिनों तक मिलिंद का अफेयर मॉडल शहाना गोस्वामी और एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा के साथ भी रहा है।

Related Video