मां के बर्थडे पर जमकर नाचे रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर छाया हुआ ये वीडियो

वीडियो डेस्क। 23 अगस्त 2021 को रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी का जन्मदिन था। इस अवसर पर अभिनेता रणवीर कपूर पत्नी दीपिक पादूकोण और मां अंजू भवनानी और पिता जगजीत सिंह भवनानी, उनकी बहन, रितिका भवनानी, और दीपिका के माता-पिता, प्रकाश और उजाला पादुकोण शामिल हुए थे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 23 अगस्त 2021 को रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी का जन्मदिन था। इस अवसर पर अभिनेता रणवीर कपूर पत्नी दीपिक पादूकोण और मां अंजू भवनानी और पिता जगजीत सिंह भवनानी, उनकी बहन, रितिका भवनानी, और दीपिका के माता-पिता, प्रकाश और उजाला पादुकोण शामिल हुए थे। पति- पत्नी ने अंजू भवानी के साथ पोज भी दिए थे। इस दौरान रणबीर सिंह ने अपनी मां के साथ डांस किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

Related Video