ट्रोलर्स से परेशान 'दबंग गर्ल' ने दिया करारा जवाब, बोलीं- सोनाक्षी कभी नहीं होगी खामोश

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। कभी उनके मोटापे तो कभी काम को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है।

Share this Video

मुंबई. 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। कभी उनके मोटापे तो कभी काम को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। अब सोशल मीडिया पर एक सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे ट्रोलर्स पर जमकर निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस वीडियो यूजर्स के कमेंट्स पढ़ती हैं और उनका जवाब देती हैं कि इसकी चिंता पहले होती थी लेकिन अब नहीं होती है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा था कि वो खुद क्यों नहीं खामोश हो जाती हैं, जिसके जवाब में सोनाक्षी कहती हैं, 'सोनाक्षी कभी नहीं होगी खामोश।' बता दें, हाल ही में सोनाक्षी को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने केबीसी में करमवीर स्पेशल एपिसोड में एंट्री की थी, जिसमें उनसे रामायण से जुड़ा सवाल पूछा गया था तो वे उसका जवाब नहीं दे पाई थीं। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया और कई मौकों पर ट्रोल करने लगे। 

Related Video