रिया की जमानत याचिका खारिज, जेल में ऐसा रहा दूसरा दिन... ब्रेकफस्ट और लंच में दिया गया ये सब


वीडियो डेस्क। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर कोर्ट ने खारिज कर दी। रिया और शौविक के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी बेल नहीं मिली है। अब सभी आरोपी अगले हफ्ते हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील करेंगे। रिया चक्रवर्ती मुंबई के भायखला जेल में बिते दो दिनों से बंद हैं। आपको बता रहे है कि रिया का दूसरा दिन जेल में कैसा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन वह बाकी कैदियों की तरह सुबह 6 बजे रोल कॉल पर जागीं। उन्हें 7.30 बजे ब्रेकफस्ट में चाय और पोहा दिया गया। रिया ने जेल की मेस में दाल, चावल, सब्जी और रोटी का लंच किया। डिनर करने के बाद वह अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं। 

 
बॉम्बे हाई कोर्ट में दस्तक दे सकते हैं वकील
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उनके वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में दस्तक दे सकते हैं। कोर्ट अगर याचिका पर आज सुनवाई नहीं करता है तो रिया चक्रवर्ती को कम से कम सोमवार तक भायखला जेल में ही रहना पड़ेगा। 
 

/ Updated: Sep 11 2020, 02:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग केस में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर कोर्ट ने खारिज कर दी। रिया और शौविक के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी बेल नहीं मिली है। अब सभी आरोपी अगले हफ्ते हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील करेंगे। रिया चक्रवर्ती मुंबई के भायखला जेल में बिते दो दिनों से बंद हैं। आपको बता रहे है कि रिया का दूसरा दिन जेल में कैसा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन वह बाकी कैदियों की तरह सुबह 6 बजे रोल कॉल पर जागीं। उन्हें 7.30 बजे ब्रेकफस्ट में चाय और पोहा दिया गया। रिया ने जेल की मेस में दाल, चावल, सब्जी और रोटी का लंच किया। डिनर करने के बाद वह अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं। 

 
बॉम्बे हाई कोर्ट में दस्तक दे सकते हैं वकील
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उनके वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में दस्तक दे सकते हैं। कोर्ट अगर याचिका पर आज सुनवाई नहीं करता है तो रिया चक्रवर्ती को कम से कम सोमवार तक भायखला जेल में ही रहना पड़ेगा।