तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 15 वें साल में एंट्री, केक खाने-खिलाने लगाई ट्रिक, देखें वीडियो
फैमिली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 28 जुलाई 2022 को 14 साल पूरे हो गए हैं। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई को प्रसारित हुआ था। इस मौके पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है, सेट पर केक भी काटा गया, हालांकि इस शो के 3 कलाकारों का निधन हो चुकाहै, कुछ ने शो को छोड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई घरों में हर दिन देखा जाता है, जब तक ये स्क्रीन पर आता है तब तक लोग ( खासकर बच्चे) इसके सामने से हटते नहीं है। इस शो की इसी लोकप्रियता के चलते ये बीते 14 साल से अनवरत चल रहा है। टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक प्रसारित होने का रिकॉर्ड इसके नाम पर है। वहीं इस सीरियल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है।
14 साल का सफर पूरा करनेपर इस शो की टीम ने जमकर जश्न मनाया, वहीं इस शो के निर्देशक मालव रजदा ने केक काटकर अपनी खुशी का इज़हार किया है। जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी अपने जाने पहचाने रंग में दिखाई दिए। वहीं कई कलाकारों ने इस मौके पर जमकर मस्ती की, सीरियल के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी खुशी का इज़हार किया है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम ने 15 वें साल में एंट्री करने का जमकर जश्न मनाया।