शोले के इस सीन से हमेशा के लिए अमर हो गए जगदीप साहब, कहलाने लगे सूरमा भोपाली
बॉलीवुड एक्टर जगदीप का निधन हो गया है. जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ है. एक्टर जगदीप ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली की यादगार भूमिका निभाई थी। वह बॉलीवुड के जाने माने हास्य अभिनेता थे। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। 29 मार्च 1939 में जन्मे जगदीप के सात बच्चे हैं। जगदीप ने तीन शादियां की थीं। बेटे असरानी और जावेद जाफरी बॉलीवुड और टीवी पर सक्रिय हैं। जगदीप को आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है।
वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्टर जगदीप का निधन हो गया है. जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ है. एक्टर जगदीप ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली की यादगार भूमिका निभाई थी। वह बॉलीवुड के जाने माने हास्य अभिनेता थे। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। 29 मार्च 1939 में जन्मे जगदीप के सात बच्चे हैं। जगदीप ने तीन शादियां की थीं। बेटे असरानी और जावेद जाफरी बॉलीवुड और टीवी पर सक्रिय हैं। जगदीप को आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है।शोले के साथ ही उन्होंने अंगूर जैसी फिल्म की थी. जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। उन्हें कई भूमिकाओं के लिए याद किया जायेगा, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें शोले फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ की भूमिका से ही मिली थी आप भी देखिए फिल्म शोले का उनका ये सीन।
जगदीप साहब के जाने से इंडस्ट्री को झटका लगा है
सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में किया गया। इसमें गिना-चुने लोग ही शामिल हुए। हालांकि, उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार नहीं पहुंचा। जॉनी लीवर और अनु मलिक ही उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।