रेल टिकट बुक करने पर 49 पैसे में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, ऐसे करें अप्लाई
ट्रेन का टिकट बुक करते समय आप मात्र 49 पैसे चुका कर अपनी यात्रा का इंश्योरेंस कर सकते हैं।
वीडियो डेस्क। ट्रेन का टिकट बुक करते समय आप मात्र 49 पैसे चुका कर अपनी यात्रा का इंश्योरेंस कर सकते हैं। ऑन लाइन टिकट टिकट बुक करते समय इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की टिकटिंग वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय आपसे पूछा जाता है कि क्या आप अपनी यात्रा के दौरान इंश्योरेसं लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प लेना चाहेंगे. ये इंश्योरेंस मात्र 49 पैसे में उपलब्ध कराया जाता है।
मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस
IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट पर टिकट बुक करने के बाद अंतिम विकल्प के तौर पर आपसे पूछा जाता है कि क्या आप इंश्योरेंस लेना चाहेंगे. इसके लिए आपसे 49 पैसे चार्ज किए जाएंगे. 49 पैसे चुकाने पर यात्रा के दौरान आपको 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध कराया जाता है. रेल यात्रा के दौरान यात्री के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर यात्री और उसके परिवार को इस इंश्योरेंस का फायदा मिलता है. ट्रैवल इंश्योरेंस लेना यात्री के लिए वैकल्पिक सुविधा है. यात्री चाहें हो ये सुविधा नहीं भी ले सकते हैं।