आंसर लिखते समय समझ न आए किसी सवाल का जवाब तो ऐसे करें सॉल्व, UPSC टॉपर ने बताए टिप्स
वीडियो डेस्क। भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास का करने का सपना हर भारतीय युवा देखता है लेकिन पास वहीं कर पाता है जिसके पास धैर्य और सही मार्ग दर्शन हो।
वीडियो डेस्क। भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास का करने का सपना हर भारतीय युवा देखता है लेकिन पास वहीं कर पाता है जिसके पास धैर्य और सही मार्ग दर्शन हो। प्री निकालने के बाद बारी आती है मेंस लिखने की। हड़बड़ी और घबराहट में आंसर राइटिंग गलत हो सकती है। लेकिन कम वक्त में कैसे हर रोज प्रैक्टिस करें कि परीक्षा के दौरान प्रश्न परेशानी ना हो। अगर कोई प्रश्न समझ में नहीं आ रहा तो उसे कैसे सॉल्व करें। इसके लिए यूपीएसी टॉपर प्रतिभा ने टिप्स बताए हैं। आप भी जान लें।