मैं मुस्कुराहट हूं... मैं जगदीप हूं, जाते जाते अपने अंतिम मैसेज में जीने की सीख दे गए एक्टर

वीडियो डेस्क। कॉमेडी एक्टर जगदीप साहब का बुधवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे उनकी मौत हुई। 81 साल की उम्र में भी जगदीप बेहद जिंदादिली से बीमारियों से जूझ रहे थे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कॉमेडी एक्टर जगदीप साहब का बुधवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे उनकी मौत हुई। 81 साल की उम्र में भी जगदीप बेहद जिंदादिली से बीमारियों से जूझ रहे थे। जगदीप अपने पीछे 6 बच्चे और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से बॉलिवुड में शोक की लहर है। शोले के सूरमा भोपाली को हर कोई याद कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे जिदंगी को जीने की सीख दे रहे हैं। उनका कहना है कि आओ हंसते हंसते और जाओ हंसते हंसते। 

Related Video