3 महीने की बेटी को गोद में लिए कपिल शर्मा ने ऐसे किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, वायरल हुआ वीडियो

कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इस दिन आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे लोगों को ट्रिब्यूट देने के लिए तालियां बजाईं। 

Share this Video

मुंबई। कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इस दिन आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे लोगों को ट्रिब्यूट देने के लिए तालियां बजाईं। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अपनी 3 महीने की बेटी अनायरा के साथ इस मुहिम में हिस्सा लिया। कपिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बालकनी में बेटी अनायरा को गोद लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल ने अनायरा के साथ जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। इसके पहले भी कपिल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सिंगर मीका सिंह के साथ ड्रम बजाते नजर आए थे। बता दें कि रविवार को बच्चन फैमिली के अलावा, हेमा मालिनी, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, करन जौहर, अनिल कपूर, अनुपम खेर समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने ताली, शंख और थालियां बजाकर जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया। 

Related Video